गुरुवार, 23 अगस्त 2018

VARIABLES IN C PROGRAMMING IN HINDI

VARIABLES IN C PROGRAMMING IN HINDI

अब हम variables बनाना और उसका उपयोग सीखेंगे | दोस्तों Variables बनाना या Variables declare करना एक कला है जिसे समझने में कुछ समय लग सकता है अगर आपको समझने में समस्या हो तो मत घबरायें क्यूंकि जब आप program बनाने लगे तो सब समझने लगेंगे और एक बार आप इसे सीखलें तो दुनिया की हर programming भाषा में आपको Variables declare करना से पहले सोचना नहीं पड़ेगा क्यूंकि सभी programming भाषा में इसी तरह Variables declare करना होता है |


तो चलिए दोस्तों शुरु करते है :-

समझने के लिए आप मान सकते है की variables एक खाली बक्से की तरह है जिसके अंदर आप कुछ भी जमा(store) कर सकते है | programming में हम english के शब्द(word) या अक्षरों जैसे X ,Y ,Z को एक variables की तरह उपयोग किया जाता है |
Variables बनाने के लिए ये भी समझना जरुरी है की आप उस variables में क्या जमा करने बाले है | मतलब की अगर आप variables में कोइ integer नंबर जैसे 1,2,3,4,5,….500,785 आदि जमा करना चाहते है तो आपको variables का data-type integer देना होगा और अगर आप variables में कोइ float नंबर जैसे 0.5 ,6.798,4785.45 आदि जमा करना चाहते है तो आपको variables का data-type float देना होगा | अगर आप variables में कोइ जैसे शब्द या पूरा बाक्य जमा करना चाहते है तो आपको variables का data-type char देना होगा |

अब मै आपको c program के लिए कुछ variable बनाकर दिखता हूँ |

उदाहरण 1)
int a=10; मैंने int लिखा फिर keyword से एक space बटन को दबाकर एक अक्षर a लिखा फिर = लिखकर 10 लिखा फिर मैंने ; चिन्ह लिखकर पुरे बाक्य को बंद कर दिया |यहाँ a एक integer data-type वाला variable है और उसमे 10 को रख दिया या store किया गया है|

उदाहरण 2 )
int abc; यहाँ मैंने abc नाम के एक variable बनाया है पर उसमे कोई value अभी नहीं है|बाद में program के जरूरत के अनुसार हम इसमे value दे सकते है |

उदाहरण 3)
int x,y; ; यहाँ मैंने x और y नाम के दो variable बनाया है मैंने दोनों को बीच में coma(,) से अलग किया है |

उदाहरण 4)
char x= ‘name’; यहाँ मैंने एक char data-type का variable बनाया है और उसमे एक name शब्द को store किया है | लेकिन हम जब किसी शब्द को variable में store करते तो उस शब्द को हमे इन ‘ ‘ चिन्ह के अंदर लिखना होता है |

उदाहरण 5)
float ram=1.148; यहाँ मैंने एक float data-type का variable बनाया है और उसमे एक float value को store किया है |

अब मै आपको c program के सारे data-type और उनके range बताता हूँ |

DATA TYPETYPE OF DATAMEMORYRANGE
intInteger2 Bytes− 32,768 to 32,767
charcharacter1 Byte− 128 to 128
floatFloating point number4 bytes3.4e − 38 to 3.4e +38
doubleFloating point number with higher precision8 bytes1.7e − 308 to 1.7e + 308

दोस्तों हम english के शब्द(word) या अक्षरों को c program में variable की तरह उपयोगे कर सकते है जैसे मैंने आप को ऊपर बताया परन्तु यह पूरा सत्य नहीं है c program में कुछ शब्द(word) पहले से reserved(रिजर्व्ड) है इन reserved(रिजर्व्ड) शब्द(word) का हम variable की तरह उपयोगे नहीं कर सकते है | लेकिन ये सब हम आगे सोचेंगे अभी आप variable का उपयोग करके बनाये गए कुछ c program के उदाहरण देखीए और इन्हे अपने compiler पर चलाइये |

उदाहरण 1)
#include<stdio.h>
 main()
 {
  int a=10; 
  printf("\nThe value of a is %d",a);
 }

यहाँ एक printf() वालीं लाइन को ध्यान से देखे | जब हम किसी integer data-type वाला variable
के value को screen पर दिखाना(display) चाहते है तो ऐसे ही “%d” फिर coma(,) लिखकर उस integer को लिखते है जिसको हम दिखाना(display) करना चाहते है |
और एक उदाहरण देखीये |
#include< <stdio.h>
 main() 
{
 int a=10;
 int b=10; 
 int sum;
 sum=a+b;
 printf("\nThe value of a is %d",sum); 
} 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इसे भी पढ़े !