IF … ELSE STATEMENT :-
IF … ELSE STATEMENT :-#include <stdio.h>
int main() { int age ; printf("Enter any integer Value\n"); scanf("%d",&age ); if( age >= 18 ) { printf("You Are Eligible To Vote In India. \n"); } else{ printf("Sorry ! You Are Not Eligible To Vote In India. \n"); } return 0; }
दोस्तों अगले पाठ में आपने C Programming के if statement के बारे में पढ़ा आज के पाठ में हम if..else statement के बारे में पढ़ेंगे |
If statement में हमारे पास सिर्फ एक ही Option होता है अगर Condition सही हुआ तो क्या करना है लेकिन if..else statement में हमारे पास दो Option है अगर Condition सही हुआ तो और अगर सही नहीं हुआ तो क्या करना है |
SYNTAX OF IF…ELSE STATEMENT :-
if (condition) { block of code to be executed if the condition is true } else { block of code to be executed if the condition is false }
if..else statement को एक उदाहरण के मदद से समझते है |
Example 1:- Example Of If…Else Statement in C Programming
ऊपर के उदाहरण को देख कर आप समझ सकते है की किस प्रकार से हम के उपयोग से किसी condition को जाँच सकते है और ये भी तय कर सकते है की अगर condition पूरा होता है तो हमे क्या करना है और अगर condition पूरा नहीं होता है तो हमे क्या करना है |
जब हम ने if Statement के मदद से age वाला code लिखा था तब हमारे पास एक ही Condition था की अगर user का age 18 से बड़ा है तो Output में क्या दिखाना है | पर अब हम Else Statement के मदद से ये भी नियंत्रित कर सकते है की अगर user का age 18 से छोटा है तो Output में क्या दिखाना है |
If..else statement सभी programming language के लिए एक बहुत ही जरुरी concept है आप C Programming के If..else statement पर कुछ साधारण Program बनाकर Practice करें जिससे आप को If..else statement ठीक से समझ आ जाये |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें