शनिवार, 11 अगस्त 2018

HINDI PRASN PTR


1. तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
  • (A) मूर्धा
  • (B) दन्त
  • (C) ओष्ठ
  • (D) कण्ठ
2. पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
  • (A) दन्त
  • (B) कण्ठ
  • (C) ओष्ठ
  • (D) मूर्धा
3. चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
  • (A) तालु
  • (B) ओष्ठ
  • (C) कण्ठ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4. वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?
  • (A) समूह शब्द
  • (B) संयुक्त शब्द
  • (C) वर्णमाला
  • (D) इनमें से कोई नहीं
5. क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?
  • (A) संयुक्त व्यंजन
  • (B) उष्म व्यंजन
  • (C) तवर्गीय व्यंजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
6. पुस्तक कौन-सा शब्द है ?
  • (A) तद्भव
  • (B) तत्सम
  • (C) देशज
  • (D) विदेशज
7. आग कौन-सा शब्द है ?
  • (A) तत्सम
  • (B) तद्भव
  • (C) देशज
  • (D) विदेशज
8. पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?
  • (A) तत्सम
  • (B) तद्भव
  • (C) देशज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9. टेबुल कौन-सा शब्द है ?
  • (A) देशज
  • (B) तद्भव
  • (C) विदेशज
  • (D) इनमें से कोई नहीं
10. नाक कौन-सा शब्द है ?
  • (A) योगिक
  • (B) रूढ़
  • (C) योगरूढ़
  • (D) इनमें से कोई नहीं
11. फूल कौन-सा संज्ञा है ?
  • (A) समूहवाचक
  • (B) जातिवाचक
  • (C) व्यक्तिवाचक
  • (D) भाववाचक
12. ईमानदारी कौन-सा संज्ञा है ?
  • (A) यक्तिवाचक
  • (B) भाववाचक
  • (C) समूहवाचक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
13. लंबोदर कौन-सा शब्द है ?
  • (A) रूढ़
  • (B) योगिक
  • (C) योगरूढ़
  • (D) ये सभी
14. सोना कौन-सा संज्ञा है ?
  • (A) भाववाचक
  • (B) समूहवाचक
  • (C) द्रव्यवाचक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
15. मैं कौन-सा पुरुष है ?
  • (A) उत्तम पुरुष
  • (B) मध्यम पुरुष
  • (C) अन्य पुरुष
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • 16. 'आप' कौन-सा सर्वनाम है ?
    • (A) निश्चयवाचक
    • (B) अनिश्चयवाचक
    • (C) निजवाचक
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    17. पुष्प कौन-सा शब्द है ?
    • (A) तत्सम
    • (B) तद्भव
    • (C) देशज
    • (D) विदेशज
    18. खयाल कौन-सा शब्द है ?
    • (A) देशज
    • (B) विदेशज
    • (C) तद्भव
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    19. तेंदुआ कौन-सा शब्द है ?
    • (A) देशज
    • (B) विदेशज
    • (C) तत्सम
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    20. 'गोल' विशेषण है ?
    • (A) सार्वनामिक विशेषण
    • (B) परिमाणवाचक विशेषण
    • (C) गुणवाचक विशेषण
    • (D) इनमें से कोई नहीं
    https://www.facebook.com/settings?tab=account&section=username
    « First
  • vikas saini

2 टिप्‍पणियां:

  1. Gk Question हमने उन लोगो के लिए बनाया है जो किसी ना किसी शब्द की full form के बारे में search करते रहते हैं। या gk question answer इस प्लेटफार्म पर आपको ज्यादा से ज्यादा information मिलेगी। यदि आप किसी भी Competitive Examinations की तैयारी कर रहे है तो इससे बेहतर Platform आपको नहीं मिलेगी।

    जवाब देंहटाएं

इसे भी पढ़े !