गुरुवार, 23 अगस्त 2018

ASSIGNMENT OPERATORS (असाइनमेंट ऑपरेटर ) :-

ASSIGNMENT OPERATORS (असाइनमेंट ऑपरेटर ) :-

ASSIGNMENT OPERATORS In C Programming (असाइनमेंट ऑपरेटर ) :-
Assignment operator का उपयोग किसी वेरिएबल ( variables ) में values को जमा करने या assign करने के लिए किया जाता है । आपने पहले भी कई बार = का उपयोग देखा है ये भी Assignment operators का ही एक उदाहरण है |
C Programming के Assignment operators ( असाइनमेंट ऑपरेटर ) के उदाहरण निम्नलिखित है :-
मान लीजिये की a नाम के variable के अंदर 10 और b नाम के variable के अंदर 20 जमा है |
OperatorDescription
== ऑपरेटर बायीं तरफ के Variable में दाहिनी तरफ के Data के Value को आवंटित करता है | उदाहरण के लिए X = 5 का मतलब है की X में 5 को जमा करना |
+=X+=A का मतलब होता है X = X+A मतलब अगर X=5 है और A=10 है तो X+=A करने के बाद X = 15 हो जायेगा |
-=X-=A का मतलब होता है X = X-A मतलब अगर X=5 है और A=10 है तो X-=A करने के बाद X = -5 हो जायेगा |
*=X*=A का मतलब होता है X = X*A मतलब अगर X=5 है और A=10 है तो X*=A करने के बाद X = 50 हो जायेगा |
/=X/=A का मतलब होता है X = X/A मतलब अगर X=5 है और A=10 है तो X/=A करने के बाद X =0.5 हो जायेगा |
%=X%=A का मतलब होता है X = X%A मतलब अगर X=5 है और A=10 है तो X%=A करने के बाद X = 5 हो जायेगा |
चलिए अब हम एक C PROGRAM बनाकर ASSIGNMENT OPERATORS के उदाहरण देख लेते है :-
Example:- Example Of C Program For for Assignment Operators
#include <stdio.h>
int main()
{
 int a = 7;
 int Total = 21;
 printf(" Value of the Total = %d \n", Total += a );
 printf(" Value of the Total = %d \n", Total -= a );
 printf(" Value of the Total = %d \n", Total *= a );
 printf(" Value of the Total = %d \n", Total /= a );
 printf(" Value of the Total = %d \n", Total %= a );
 return 0;
}

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इसे भी पढ़े !