गुरुवार, 23 अगस्त 2018

TAKING INPUT FROM USER IN C PROGRAMMING IN HINDI

TAKING INPUT FROM USER IN C PROGRAMMING IN HINDI

अब हम ये जानेंगे की c program में यूजर से input कैसे लेते है मतलब हम एक variable बनाएंगे और उस variable में हम यूजर के द्वारा input की गयी value को जमा(store) करके उस variable को print करना या उस variable पर काम करना सीखेंगे |
तो चलिए शुरु करते है आप निम्नलिखित program को देखीये

#include<stdio.h>   /*Line 1*/
main()                    /*Line 2*/
{                         /*Line 3*/                         
Int a;                   /*Line 4*/              
Printf("Enter any integer number\n");    /*Line 5*/
Scanf("%d",&a);                     /*Line 6*/   
Printf("\nYour number is:-%d",a);      /*Line 7*/
}
 इस program को आप जब अपने कंप्यूटर पर run(चलाएंगे) करेंगे तो Enter any integer number ऐसा लिखा आयेगा तब आप कोइ नंबर 1,2,3,4,5,….500,600, कुछ भी type करे और फिर अपने kewbord से enter बटन को दबाएं तो बही नंबर दुबारा Your number is:- आपके नंबर के साथ लिखा दिखाए गा |अब आप program के लाइन नंबर 6 को ध्यान से देखीये Scanf(“%d”,&a); अगर आप कभी भी कोइ integer number को program में enter करेंगे ताकि अपने जो number enter किया है उसे कंप्यूटर समझ कर आपके बनाये variable में store करे तो आप को Scanf(“%d”,&a); लिखना होगा |जैसे इस program में variable a में आपके द्वारा enter किया गया नंबर जमा होगा |
अब एक और प्रोग्राम देखीये इसमे हम दो नंबर का योगफल screen पर दिखाएँगे या display करबाएंगे |
#include<stdio.h>                            /*Line 1*/
main()                                           /*Line 2*/
{                                               /*Line 3*/
Int a,b,sum;                                   /*Line 4*/
Printf("Enter any two integer number\n");     /*Line 5*/
Scanf("%d%d",&a,&b);                 /*Line 6*/
Sum=a+b;                                    /*Line 7*/
 
Printf("\naddition of your number is:-%d",sum);
}


इस program में मैंने Scanf(“%d%d”,&a,&b); बाक्य द्वारा दो integer नंबर को scan किया है जब आप इस program को चलाएंगे तो Enter any two integer number screen पर दिखेगा तो आप पहला नंबर दबाकर keyword से space बटन को दबाकर दूसरा number दबाएं फिर keyword से Enter बटन दबाएं तो आप को दोनों नंबर का योगफल मिल जायेगा |

याद रहे दोस्तों जैसे %d integer number का placeholder है वैसे ही दुसरे data-type के लिए अलग-अलग placeholder है |उन दुसरे data-type के placeholder निम्नलिखित है :-
%d  integer

%c  char

%ld  long integer

%s string or character array

%f float number

%e double (long float)


अब निम्नलिखित program को देखीये
इसमे हम शब्द को scan करेंगे
#include<stdio.h>           /*Line 1*/
main()                           /*Line 2*/
{                               /*Line 3*/
char a;                        /*Line 4*/

Printf("Enter your name:-");     /*Line 5*/
Scanf("%c",&a);             /*Line 6*/
Printf("\nYour name  is:-%c",a);     /*Line 7*/
}
जब आप इस program को आप जब अपने कंप्यूटर पर run(चलाएंगे) करेंगे तो Enter your name:- लिखा आयेगा तो आप अपना नाम लिख के enter दबाएं और screen पर Your name is:- के साथ आपका नाम लिखा आ जायेगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

इसे भी पढ़े !