ARITHMETIC OPERATORS IN HINDI :-
C Programming ARITHMETIC OPERATORS IN HINDI –एरिथ्मेटिक ऑपरेटर :-
किसी C Program में जितने भी गणितीय गणना ( Mathematical Calculation ) होता है | उनको कर पाना Arithmetic Operates के द्बारा ही संभव हो पता है | अगर साधारण शब्दों में कहें तो एक C Program में जोड़ , घटाव , गुणा , भाग जैसे सभी महत्वपूर्ण काम को करने के लिए Arithmetic Operates का उपयोग किया जाता है |
C Programming में उपलब्ध arithmetic operators ( एरिथ्मेटिक ऑपरेटर ) के नाम निम्नलिखित है :-
+ Addition | Addition ऑपरेटर के दोनों तरफ के Data को जोड़ता है । Example :- 10 + 2 = 12 |
– Subtraction | Subtraction ऑपरेटर बाएं तरफ के Data से दाहिने तरफ के Data को घटता है । Example :- 10 – 2 = 8 |
* Multiplication | Multiplication ऑपरेटर के किसी भी ओर मूल्यों को गुणा करता है । Example :- 10 * 2 = 20 |
/ Division | दाहिने तरफ के Data से बाएं तरफ के Data को भाग करता है । Example :- 10/2 = 5 |
% Modulus | बाएं तरफ के Data से दायीं तरफ के Data को भाग करता है और शेष बचा हुआ हिस्सा Return करता है | Example :- 10 % 2 = 0 क्योंकि शेषफल या remainder शून्य है अगर 10 % 3 होता तो उत्तर होता 10 % 3 = 1 क्योंकि शेषफल 1 है | |
ARITHMETIC OPERATORS का उपयोग करके अब हम C Program का उदाहरण देखेंगे |
Example 1:- Example Of C Program to Perform Arithmetic Operations
#include<stdio.h> int main() { int a = 12, b = 3; int addition, subtraction, multiplication, division, modulus, increment, decrement ; addition = a + b; //addition of 3 and 12 subtraction = a - b; //subtract 3 from 12 multiplication = a * b; //Multiplying both division = a / b; //dividing 12 by 3 (number of times) modulus = a % b; //calculation the remainder printf("Addition of two numbers a, b is : %d\n", addition); printf("Subtraction of two numbers a, b is : %d\n", subtraction); printf("Multiplication of two numbers a, b is : %d\n", multiplication); printf("Division of two numbers a, b is : %d\n", division); printf("Modulus of two numbers a, b is : %d\n", modulus); }
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें