हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक अच्छी नौकरी हो और इसलिए वो सरकारी या अच्छी नौकरी पाने के लिए हर संभव कोशिश करता है। लेकिन कई बार सरकारी विभागों में वैकेंसी होने के बावजूद वैकेंसी के बारे में पता नहीं होता और आप अप्लाई नहीं कर पाते। आज हम आपको सरकारी नौकरी ढूंढने के लिए 10 ऐसी वेबसाइट बता रहे हैं जिनसे आप आसानी सरकारी नौकरी ढूंढ सकते हैं।
Freejobalert.com: जॉब सर्च करने के लिए सबसे जानी मानी वेबसाइट है फ्रीजॉबअलर्ट। इस वेबसाइट की खास बात ये है कि इसमें हर राज्य के अनुसार भी नौकरी के लिए अपडेट किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साइट पर करीब 3 लाख लोग विजिट करते हैं।
click here
Freejobalert.com: जॉब सर्च करने के लिए सबसे जानी मानी वेबसाइट है फ्रीजॉबअलर्ट। इस वेबसाइट की खास बात ये है कि इसमें हर राज्य के अनुसार भी नौकरी के लिए अपडेट किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साइट पर करीब 3 लाख लोग विजिट करते हैं।
click here
Egovtjobs.in: इस वेबसाइट की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ सूचना ही नहीं दी जाती, बल्कि हर पोस्ट के बारे में विस्तार से लिखा होता है। इस साइट को भले ही ज्यादा वक्त ना हुआ हो, लेकिन इस साइट पर शायद ही कोई ऐसी वैकेंसी होती है जो इस साइट पर नहीं लगी होती।
Sarkariexaam.com: सरकारी एक्जाम नोटिफिकेशन और जल्द अपडेट के लिए जानी जाती हैं। यहां आप आसानी से सरकारी नौकरियों के बारे में पता कर सकते हैं।
Indgovtjobs.in: यह वेबसाइट भी अन्य वेबसाइट की तरह सरकारी नौकरियों के बारे में सूचना देती है, लेकिन इस वेबसाइट की खास बात है कि इसमें शिक्षा, क्वालिफेकशन के हिसाब से आसानी से नौकरी ढूंढी जा सकती है।
Employmentnews.gov.in: यह वेबसाइट सिर्फ सरकारी नौकरियां का ही अपडेट देती है। इस साइट पर पेपर के जरिए अंग्रेजी और हिंदी में नौकरियां का अपडेट किया जाता है।
jobriya.in: सरकारी नौकरियों के साथ ये साइट नियुक्ति, एडमिट कार्ड, नतीजे, आंसर की आदि भी देती है। इस साइट में बने अलग-अलग सेक्शन से आप अपने अनुसार नौकरी ढूंढ सकते हैं।
Ssc.nic.in: यह एक सरकारी वेबसाइट है जो कि वैकेंसी और परीक्षा के बारे में जानकारी देती है। इसमें हर क्षेत्र के अनुसार सेक्सन है जिससे आप आसानी से जॉब सर्च कर सकते हैं।
Upsc.gov.in: इस सरकारी साइट पर केंद्र सरकार की नौकरियों के बारे में जानकारी दी जाती है। यहां सिविल सर्विस और अन्य केंद्र सरकार की वैकेंसियों के बारे में अपडेट किया जाता है।
sarkari-naukri.in: यह वेबसाइट सरकारी नौकरियों के साथ-साथ कई अन्य नौकरियों से भी अपडेट करती हैं। इसमें राज्य और एजुकेशन के लिए बने सेक्शन आपको नौकरी ढूंढने में मदद करते हैं।
governmentjobsportal.net: इस वेबसाइट पर सरकारी नौकरी ढूंढना आसान है क्योंकि इसके सेक्शन काफी मददगार है, जिसमें बैंक, पुलिस, डिफेंस आदि के अनुसार आसानी से नौकरी ढूंढ सकते हैं।
Thanks for sharing useful information but i am searching Bihar Job info.
जवाब देंहटाएंSarkari Jobs
जवाब देंहटाएं