क्या आप इस इंटरनेट की दुनियां में सुरक्षित हैं ?
आपका बैंक balance सुरक्षित हैं ?
आपका डाटा आपकी जानकारी सुरक्षित हैं ?
क्या आपकी प्राइवेट photos , videos , calls , डाटा सुरक्षित हैं ?
ना जानें कितने ऐसे ही सवाल जिनका जवाब आपके पास नही हैं !
आज हम इस ऑनलाइन दुनियां में ना जानें कितना खोए से रहते हैं !
सुबह उठने से लेकर खाने पीने ना जानें किस किस चीजो को हम ऑनलाइन share करते हैं !
कभी Facebook के रूप में तो कभी whatsapp के रूप में !
हजारो apps , लाखों websits ना जानें इस इंटरनेट की दुनियां में हम क्या कर रहे हैं !
हम रोज़ आपना डाटा data , अपनी information share करते रहते हैं !
online banking से रोज़ कुछ ना कुछ करते रहते हैं !
सवाल वही हैं क्या आपका अकाउंट safe हैं ? क्या आपकी कमाई बची हैं ?
क्या आपका बैंक atm सुरक्षित हैं ?
आखिर क्यों हमारा डाटा हमारी जानकारी इंटरनेट दुनिया में सुरक्षित नहीं है ?
इस इंटरनेट की दुनियां में आपका कुछ भी सुरक्षित नही हैं !
ना आप ना आपकी इन्फर्मेशन ना आपकी प्राइवेट चैटिंग ना प्राइवेट photos !
इस इंटरनेट की दुनियां में आप बहुत careलेस हो चुके हो ! हर पल आप पर खतरा मंडराता रहता हैं ! की कब आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाय ?
कब आपका बिना कपड़ों वाला वीडियो viral हो जाये ! ना जानें क्या क्या ! जिसकी आपने कभी कल्पना भी नही की होगी !
कारण :-
अब कहेंगे की पता नही क्या क्या लिखा हैं इस नालायक ने कोई ऐसी पोस्ट लिखता हैं क्या ।
तो आपने सही पढ़ा हैं !
इसकी वजह भी मैं बता दे रहा हूँ !
एक उदाहरण दे के समझता हूँ !
मान लीजिए आप youtube पर कोई वीडियो देख रहे हैं ।
अचानक आपके मोबाइल में एक मैसेज आता की आपने 1 लाख रुपये जीते हैं !
आपने क्या किया उसे तुरत खोलते हैं और एक page open होता हैं वंहा आपसे कहा जाता हैं fill your details and get 1 lakhs rupeese .
आपने अपनी सारी details डाली !
name , father name , mother name , address , gmail , email , mobile number , आधार card numbr, कभी कभी atm number भी मांगते हैं और आप क्या करते हैं सब fill करके सबमिट कर देते हैं !
और बदले में आपको क्या मिलता हैं share करने का option ! की आप इसे अपने 10 मित्रो को भेजो और 1 लाख जीतो । आप ऐसे share भी करते हैं लेकिन क्या मिलता हैं । कुछ नही !
और कुछ दिन बाद आपके account से पैसे ग़ायब हो जाते हैं और आप कहते हैं । मेरी क्या ग़लती हैं ।
तो मैं बता दूँ आपको इसमे आप की ही ग़लती हैं ! क्योंकि कुछ दिन पहले पैसे को लालच में आपने अपनी सारी details तो बेच दी ।
दोस्तों तो मैं आपको बता दूँ इसे cyber crime कहते हैं ! ऐसे लोगों को hacker कहते हैं ।
आप रोज़ देखते होंगे आपके फोन में कोई ना कोई email massage पढ़ा रहता हैं इसे share करने पर आपको पैसे मिलते हैं ।
आख़िर हमें gmail , games , chat , video , photos पर फ्री में पैसे क्यों मिलते हैं ?
दोस्तों आपको क्या कभी आपने सोचा ये ईमेल website वाले हमे free में पैसा क्यों देते नहीं न !
दोस्तों ये फर्जी मैसेज वाले आपको २से लेकर 2000 रुपये देते है बदले में हमारी सारी डिटेल लेते है !
जिसका इस्तेमाल वो bank से आपका पैसा चुराने में करते है !
कभी कभी वो sms के माध्यम हमारे smart phone वायरस डाल देते है और धीरे धीरे हमारे phone का सारा डाटा जैसे ATM PIN , अआधार नंबर , आपके सरे फोटोज हर चीज वो चुरा लेते है !
apps game वालों को आपको पैसे दे के क्या मिलता हैं । कभी सोचा हैं ।
आपका स्मार्ट phone कितना smart हैं कभी सोचा हैं ?
जब भी हैकर आपके फ़ोन में वायरस डालता है स्मार्ट फ़ोन उसका हो जाता है ! आपको लगता है की फ़ोन पर आपका कण्ट्रोल है लेकिन आप गलत सोच रहे हैं !
वायरस पड़ने के के बाद सारा कण्ट्रोल हैकेर का रहता है !
आप को पता भी नहीं चलेगा और आपके फ़ोन का कैमरा आपका वीडियो बना रहा है ! आपकी फोटो खींच रहा है ! और उसे हैकर को भेज रहा है !
अगर आपका फ़ोन थोड़ा भी हिट क्र रहा है या गरम हो जा रहा है तो यकीन मानिए आपके फ़ोन में वायरस आ चूका है और आपका डाटा चुरा रहा है !
hack और hacker कौन होते हैं ?
हैकर शब्द के अन्य अर्थ (कम्प्यूटर प्रोग्रामर और घरेलू कम्प्यूटर शौकीन) भी अस्तित्व में हैं, जो कम्प्यूटर सुरक्षा से संबंधित नहीं हैं, लेकिन मुख्यधारा के समाचार माध्यमों द्वारा उनका प्रयोग शायद ही कभी किया जाता है। कोई यह तर्क दे सकता है कि जिन लोगों को हैकर माना जाता है, वे हैकर नहीं हैं क्योंकि कम्प्यूटरों में सेंध लगानेवाले व्यक्ति को मीडिया द्वारा हैकर की उपमा दिये जाने से पूर्व भी एक हैकर समुदाय विद्यमान था। यह समुदाय उन लोगों का समुदाय था, जिनकी कम्प्यूटर प्रोग्रमिंग में, अक्सर उनके द्वारा लिखे गए सॉफ्टवेयर के स्त्रोत कोड को लोगों के बीच बिना किसी रोक-टोक के साझा करने में, अत्यधिक रुचि थी। अब ये लोग साइबर-अपराधी हैकर्स का उल्लेख "क्रैकर्स" के रूप में करते हैं।
आपका डाटा किस प्रकार से चुराया जाता हैं ?
जब भी आपके व्हट्सप्प FACEBOOK मैसेज पर कोई LINK या मैसेज आता है और आप उसे OPEN करते हो तो हमारा फ़ोन बताता है ये APPLICATION ये APP ये वेबसाइट आपके लिए HARM FULL है यानि ये घातक साबित हो सकती है लेकिन आप क्या करते है अपने फ़ोन की बात न पढ़कर सीधे ALLOW ALLOW पर CLICK करते जाते है ! PERMISION देते जाते है और फिर आपके फ़ोन में वायरस घुस जाता है ! और आपकी जनकारी चुराता है !
आप सो रहे हैं या नहा रहे और आपको पता भी नही चल रहा हैं की आपका कमरा पल पल की आपकी recoding कर रहा हैं ? ऐसे न जाने अनगिनत तरीके हैकर अपनाते है आपका डाटा चुराने के लिए !
आपका vote वोट चुनाव में पड़ चुका हैं बिना आपकी इजाजत के ?
हैकर जो डाटा चुराता है उससे इलीगल काम करता है !यंहा तक चुनाव आप वोट भी डाल देता है !
आपका परिवार कितना safe हैं cyber crime से ?
इंटरनेट पर आप रोज सोशल मीडिया जैसे FACEBOOK व्हाट्सप्प रोज चलते है अपनी पल पल की लोकेशन सेल्फी फोटोज अपने परिवार की सदस्यों को रोज शेयर करते है ! ये इसमें आपको किडनैप किया जाता है ! आपके परिवार में कौन है कौन नहीं ! सारि जानकारी शेयर करते है !
क्या इससे बचा जा सकता हैं । मेरा जवाब हैं नही !
इस इंटरनेट की दुनिया से बच पाना मुश्किल है ! वायरस से बच पाना मुश्किल है ! अपने फ़ोन के डाटा को बचा पाना मुश्किल है ! लेकिन हम थोड़ी सी सावधानि से इन सब से बच सकते है !
फ़िर भी कोशिश की जा सकती हैं !
क्या आप इन सब से बचना चाहते है ? अपने SMART PHONE को बचना चाहते है तो कुछ दिनों बाद मै इसी पर एक और पोस्ट लिखूंगा !
की हैकर और वायरस से कैसे बचा जाय !
तो आप सब्सक्राइब भी कर सकते है मिलते है अगले पोस्ट में !
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दोस्तों तो इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ! आपने अभी तक जो जो शेयर किया है पैसो के लालच में वो सारे सारे वायरस शेयर किया है !
आपका दोस्तों आपका हितैषी
विकास सैनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें