गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसंबर को बछरावां में होगा ।


ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 17 दिसंबर को  बछरावां में होगा 


नेहरू युवा केंद्र रायबरेली (युवा कार्यक्रम खेल मन्त्रालय भारत सरकार ) द्वारा ब्लॉक स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता 17-18दिसंबर को बछरावां के ग्रामीण इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी । 

बछरावां और हरचंदपुर ब्लॉक के युवा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते है । 

                                        स्पर्धाओं के नाम 
एकल स्पर्धा  
बालक वर्ग          _______________100मी दौड़ 
बालक वर्ग          _______________800मी दौड़ 
बालिका वर्ग        _______________400मी दौड़ 
बालिका वर्ग        _______________बैटमि'टन 

समूह स्पर्धा 
बालक वर्ग         ________________कबड्डी 
बालक वर्ग         ________________वालीबॉल 
(कबड्डी और वालीबॉल बालक वर्ग में टीम प्रतियोगिता होगी । )
(कबड्डी में खेलने वाला खिलाड़ी वालीबॉल में नही खेल सकता )

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए योग्यता ...
1.प्रतिभागी बछरावां या हरचंदपुर का हो । 
2.प्रतिभागी की उम्र 15से 29 वर्ष के बीच में हो ।
3.प्रतिभागी को प्रतियोगिता स्थल पर आधार कार्ड की फोटो कापी लाना अनिवार्य है । 
4.प्रतिभागी की छवि खराब ना हो । 
_________________________________________________________________________
नोट :1.चूंकि प्रतियोगिता का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हो                रहा है अतः संस्था के ही नियम लागू होंगे । 
       2.किसी भी प्रकार का वाद-विवाद का होने की दशा में माननीय थानाअध्यक्ष के अन्तर्गत                   निराकरण होगा । 
       3. निर्णायक रेफरी का निर्णय अंतिम होगा । 
_________________________________________________________________________
विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र , शील्ड , Tshirt वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाएगा ।
विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तर पर नेतृत्व करने का अवसर दिया जाएगा ।
_____________________________________________
स्थान:ग्रामीण इंडोर स्टेडियम बछरावां
आयोजक :नेहरू युवा केंद्र रायबरेली
 (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार )
////////////////////////////////////////////////////////////////////////
संपर्क सूत्र :
        बछरावां                            हरचंदपुर     
 :7408211139               : 88 53 131050
 :8419882068                : 76 07 486127
whatsapp पर मैसेज करे ' 

इसे भी पढ़े !