शनिवार, 29 दिसंबर 2018

कंप्यूटर क्या है? Definition और types हिंदी

कंप्यूटर क्या है? Definition और types 
कंप्यूटर क्या है? Definition और types हिंदी
🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍
हेल्लो दोस्तों, मैं आपका दोस्त विकास सैनी आज आपको बताऊंगा कंप्यूटर का वसीका नॉलेज . अगर आप कंप्यूटर में एक दम beginner हैं और आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप का स्वागत है हमारी एक बिलकुल नयी सीरीज में जिस में आप कंप्यूटर के बारे में कुछ बेसिक चीज़े सीख सकते है इस सीरीज में आज हम सबसे पहले कंप्यूटर की परिभाषा और उसके types के बारे में जानेंगे इसके अलावा हम computer के important software जैसे MS office, Photoshop आदि के बारे में भी बात करेंगे, तो आइये इस सीरीज को शुरू करते है कंप्यूटर की एक बेसिक सी परिभाषा (definition) के साथ।

🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔🔔

कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर की definition हिंदी


दोस्तों, कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक device है कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के एक शब्द ‘computare’ से हुई है जिसका मतलब है “a machine that can make calculations” मतलब की वह मशीन जो किसी भी तरह के कैलकुलेशन कर सकती हैकंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो user से कुछ डाटा कुछ उपकरणों के जरिये input के रूप में लेता है और एक मतलब रखने वाला (meaningful) डाटा output के रूप में देता है।

लेकिन देखा जाए तो कंप्यूटर की परिभाषा बिलकुल बदल गयी है हम कंप्यूटर का इस्तेमाल केवल कैलकुलेशन करने के लिए नहीं करते बल्कि हम डाटा प्रोसेसिंग, ईमेल, इन्टरनेट, एंटरटेनमेंट के साथ और भी बहुत सारे कामो के लिए करते है। इसीलिए कंप्यूटर हमारी बहुत बड़ी जरूरत बन गयी है हम आजकल लगभग हर काम में ही कंप्यूटर का उपयोग करते है।

कंप्यूटर का इतिहास (History)

🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🏧🚼
जैसा की आप सभी जानते हो कंप्यूटर शब्द का मतलब होता है कैलकुलेशन करने बाली मशीन या चीज़। कंप्यूटर की शुरुआत काफी पहले ही हो चुकी थी हालाँकि यह कोई इलेक्ट्रॉनिक device नहीं था ये लकड़ियों से बनाया जाता था इसका इस्तेमाल कैलकुलेशन करने के लिए ही किया जाता था।

इसके बाद सन 1822 में charles babbage ने difference engine नाम का एक device बनाया जो की असफल रहा लेकिन या यहीं से मॉडर्न कंप्यूटर की शुरुआत होती है और इसीलिए charles babbage को कंप्यूटर का जनक यानी father of computer कहा जाता है। सन 1846 में charles babbage द्वारा ही difference engine no.2 बनाया गया जोकि difference engine का ही मॉडिफाइड version था।

इसके काफी बाद सन 1944 में IBM द्वारा Merk I नाम का कंप्यूटर बनाया तब कंप्यूटर का आकार (Size) एक कमरे के बराबर हुआ करता था हम आजकल जो कंप्यूटर इस्तेमाल करते है यानी personal computer (PC) की शुरुआत सन 1975 में हुई थी जब Bill gates और Paul allen ने मिलकर सबसे पहला PC बनाया था। तब से अब तक हमें कंप्यूटर की दुनिया में बहुत सारे बदलाव देखने को मिले है यहाँ तक की हम कंप्यूटर को अपने हाथो में रखकर use करते है जिसे हम smartphone कहते है।

कंप्यूटर से जुडी कुछ जरूरी चीज़े - 

Software क्या होता है?

🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐🌐





Software कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे कोड्स होते है जो हम कंप्यूटर को instruction के रूप में दिए जाते है या जिनके जरिये हम कंप्यूटर को instruction दे पाते है। इन्हें हम छु नहीं सकते ये कंप्यूटर में virtually store रहते है

Hardware क्या होता है?


Hardware कंप्यूटर के कुछ अंग होते है जिनका इस्तेमाल हम कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को चलने के लिए किया जाता हैRAM - RAM यानी Random Access Memory यह कंप्यूटर की primary मेमोरी होती है ये CPU से डायरेक्ट कम्यूनिकेट करती है और सेकंड्री स्टोरेज (harddisk) से डाटा लेकर CPU को प्रोसेस करने के लिए देती है। क्यूंकि CPU की स्पीड बहुत फ़ास्ट होती है तो CPU और सेकंड्री स्टोरेज का सिंक्रोनाइजेशन नहीं हो पता इसीलिए RAM का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको RAM क्या है इस बारे में बिस्तार से जानना है तो यह जरूर पड़ें - Computer RAM क्या हैं? इसका क्या काम हैHard disk - यह कंप्यूटर का सेकंड्री स्टोरेज होता है जिसमे हम अपना सारा डाटा रखते है जैसे डाक्यूमेंट्स, ऑडियो, विडियोMotherboard - Motherboard का इस्तेमाल कंप्यूटर के कंपोनेंट्स को CPU से जोड़ने के लिए किया जाता हैMonitor - मॉनिटर एक output device है जो हमें pictures के रूप में हमें output देता है।


Computer Monitor
Computer Monitor

Keyboard - keyboard एक input device है जिसके जरिये हम कंप्यूटर को कुछ input दे सकते हैMouse - माउस भी एक input device ही है।

Keyboard and mouse
Keyboard and mouse


कंप्यूटर के प्रकार | Types of computer in Hindi

Supercomputer और mainframe । सुपर कंप्यूटर और मेनफ़्रेम

Super computer
Super computer

Supercomputers अभी तक के सबसे शक्तिशाली कंप्यूटरो को कहा जाता है ये कंप्यूटर साइज़ में बहुत बड़े लगभग एक घर के बराबर या उससे भी बड़े होते है इन कंप्यूटर्स में प्रोसेसिंग power कमाल की होती है इन कंप्यूटर्स को बहुत बड़े बड़े काम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसकी weather forcasting (मौसम का पूर्वानुमान) करने के लिए, सॅटॅलाइट लांच करने के लिए या Nuclear (परमाणु) research के लिए आदि।

Supercomputers -  इनमे कई हजारो CPU सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट्स लगे होते है कई Tera bytes की RAM और स्टोरेज मेमोरी होती है।

mainframe और supercomputer में बस एक ही अंतर है की mainframe कंप्यूटर की power को हम simultaneously अलग अलग काम में एक साथ ले सकते है लेकिन supercomputer की power को एक समय में बस एक ही काम करवा सकते है।

Minicomputer । मिनी कंप्यूटर

minicomputer
minicomputer
मिनी कंप्यूटर एक तरह से mainframe कंप्यूटर की तरह ही होता ही लेकिन ये उससे कम पावरफुल होता है एक मिनी कंप्यूटर पर लगभग 200 users एक साथ काम कर सकते है।

Workstation । वर्कस्टेशन


Workstation का इस्तेमाल बड़े बड़े सॉफ्टवेर जैसे ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग, कंप्यूटर एडिड डिजाईन के लिए इस्तेमाल किया जाता है ये कंप्यूटर्स ज्यादातर गमेर्स के पास देखने को मिलते है ये साइज़ में तो छोटे ही होते है लेकिन इनमे हाई ग्राफ़िक्स power और प्रोसेसिंग power होती है ज्यादातर वर्कस्टेशन सिंगल यूजर के लिए ही होते है ये personal computer का ही एक रूप है।





Personal computers (PC) । पर्सनल कंप्यूटर

Personal Computer
Personal Computer

पर्सनल कंप्यूटर यानी PC ज्यादातर इस्तेमाल होने बाला कंप्यूटर है हम सब लगभग यही इस्तेमाल करते है personal कंप्यूटर आकर में बहुत छोटा और काफी पावरफुल भी होता है जिससे हम अपने काम आसानी से कर पाते है। पर्सनल कंप्यूटर के हमें बहुत सारे रूप देखने को मिलते है जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप और पामटॉप आइये जानते है इनके बारे में।

1. डेस्कटॉप (Desktop) - डेस्कटॉप यानी वह कंप्यूटर जिसे हम टेबल के उपर रखकर चलते है स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में ज्यादातर इसी कंप्यूटर को use किया जाता है।

2. लैपटॉप (Laptop) - लैपटॉप यानी वह कंप्यूटर जिनको हम अपनी ‘Lap’ यानी गोद में रखकर चलते है ये साइज़ में और भी छोटे होते है और इन्हें कही भी लाया लेजाया जा सकता है।
3. पामटॉप (Palmtop) - ऐसे कंप्यूटर जिन्हें हम अपनी ‘Palm’ यानी हथेली में रखकर चलते है जैसे PDA आजकल PDA की जगह smartphone ने ले ली हैदोस्तों, इस लेख में हमने बात की कंप्यूटर क्या है? Definition और types हिंदी के बारे में। हमें पूरी उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा और कंप्यूटर क्या है? Definition और types हिंदी इस बारे में काफी चीज़े सिखने को मिली होंगी। इस लेख को लिखने के लिए हमने काफी जगहों से जानकारी इकट्ठा की लेकिन फिर भी इसमें हमसे कोई जानकारी छूट गयी है या कुछ गलत हुआ है तो निचे कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपको लगता है की इसमें कुछ ऐसी जानकारी भी है जो आपके दोस्तों के काम आ सकती है तो इसको उनके साथ भी जरूर शेयर करें जिससे उन्हें भी कुछ जानने को मिले। और इसी तरह की और भी जानकारी पाने की लिए हमें सोशल मीडिया पर भी जरूर follow करें।

इसके अलावा अगर आप किसी तरह की जरूरी जानकारी भेजना चाहते हैं तो हमारे contact us page पर जाएं।

Tags :- computer basics, कंप्यूटर क्या है?, what is computer in hindi, computer kya hai, computer kya hai
अगर अभी तक आपने हमरे ब्लॉग पूरा नही पड़ा है तो home page pr जाय  आप मुझे फ़ेसबुक पर शुक्रिया भारत पर फॉलो कर सकते है .🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎁🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈🎈

Computer Gk Quiz-2018 | कंपटीशन एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान क्विज

Computer Gk Quiz-2018 | कंपटीशन एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान क्विज with.   विकास सैनी   Computer Gk Quiz-2018 Most Important Top 15 GK Questions With Answers

अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं एवं कंपटीशन एग्जाम (Competitive Exam)फाइट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको हमेशा सामान्य ज्ञान ( Samanya Gyan Hindi )से अपडेट रहना पड़ेगा,प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए सामान्य ज्ञान हिंदी में जो लोग सरकारी नौकरी के तलाश में है,और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओ के (General Knowledge) महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में है। Computer Gk Quiz-2018 कंपटीशन एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान क्विज 
विकास सैनी 😎😎😎😎😎
Computer Quiz General Knowledge Questions and Answers
Q1. कंप्यूटर है- 
1. आंकड़ो के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है। 
2. आंकड़ो के विश्लेषण करने में सक्षम है।
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन करें- 
A. 1और 2
B. 2 और 3
C. 1 और 3
D. ये तीनो
Answer:-D. ये तीनो 
Description:- Data का भंडारण और उनका विश्लेषण कंप्यूटर का कार्य है। Password की सहायता से कंप्यूटर में पूर्ण गोपनीयता बनाए रखा जा सकता है। जबकि Virus द्वारा संक्रमित होना कंप्यूटर की एक कमी है।
Q2. भारत का पहला कंप्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था? 
A. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B. इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
C. भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
D. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Answer:- D. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता 
Description:- भारत में पहला कंप्यूटर भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) कलकत्ता में सन् 1956 में स्थापित किया गया था।
Q3. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नही करता है- 
A. इनपुटिंग
B. आउटपुटिंग
C. कंट्रोलिंग
D. अंडर स्टैंडिंग
Answer:- D. अंडर स्टैंडिंग 
Description:- कंप्यूटर data को input के रूप में लेकर उपलब्ध निर्देशो के अनुसार process करता है तथा वांछित आउटपुट उपलब्ध कराता है। पर कंप्यूटर के स्वयं के सोचने और समझने(understanding) की शक्ति नही होती।
Q4. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है- 
A. डाटा संग्रहण
B. डाटा को सजाना
C. डाटा को उपयोगी बनाना
D. उपरोक्त सभी
Answer:- C. डाटा को उपयोगी बनाना 
Description:- Data Processing में अवर्गीकृत या रॉ-डाटा को वर्गीकृत कर उपयोग के लायक बनाया जाता है।
Q5. चिंहात्मक डाटा(Alphanumeric Data)में प्रयोग किया जाता है- 
A. अंको का
B. अक्षरों का
C. चिन्हों का
D. उपरोक्त सभी
Answer:- D. उपरोक्त सभी 
Description:- चिंहात्मक डाटा में अंको, चिन्हों, और अक्षरों, सभी का प्रयोग किया जाता है। इस डाटा पर अंकगणितीय क्रियाएं नही की जा सकती, पर उनकी तुलना की जा सकती है। जैसे- घर का पता आदि।
Q6. भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था? 
A. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B. प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
C. प्रधान डाकघर, बेंगलुरु
D. भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
Answer:- C. प्रधान डाकघर, बेंगलुरु 
Description:- भारत में कंप्यूटर का प्रथम प्रयोग 16 अगस्त 1985 को बेंगलुरु के प्रधान डाकघर में किया गया। जबकि भारत का प्रथम पूर्ण कंप्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली है।

Q7. इनमें से कौन कंप्यूटर का गुण नही है- 

A. जल्द निर्णय लेने की क्षमता
B. गोपनीयता
C. बुद्धिहिन
D. विविधता
Answer:- C. बुद्धिहिन 
Description:- कंप्यूटर में स्वयं की सोचने की क्षमता नही होती। अतः इसे बुद्धिहिन कहा जाता है। यह कंप्यूटर का गुण नही, बल्कि दोष है।
Q8. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है- 
A. कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना
B. कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना
C. कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना
D. कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना
Answer:- C. कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना 
Description:- कंप्यूटर साक्षरता में व्यक्ति को कंप्यूटर क्या कर सकता है और क्या नही इसकी जानकारी दी जाती है ताकि व्यक्ति दैनिक कार्यों में होने वाले कंप्यूटर अनुप्रयोग की सुविधा का लाभ उठा सके।
Q9. बैंकिंग लेनदेन में ECS का अर्थ है- 
A. एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
B. एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
C. एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
D. इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
Answer:- D. इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस 
Description:- बैंको में कंप्यूटर के अनुप्रयोग में तेजी आई है। कंप्यूटर द्वारा लेनदेन की प्रक्रिया को तीव्र व विश्वसनीय बनाने के लिए इ.सी.एस. (ECS-Electronic Clearing Service) का प्रयोग किया जाता है।
Q10. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है? 
A. इनपुट को
B. नंबर को
C. डाटा को
D. प्रोसेसर को
Answer :- C. डाटा को 
Description:- कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों के अनुसार डेटा को प्रोसेस करता है तथा उसे सूचना(information) में बदलता है। इस प्रकार डाटा अव्यवस्थित तथ्य है जबकि सुचना व्यवस्थित डाटा है।
Q11. वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होते है- 
A. SSIC
B. MSIC
C. VLSIC
D. ULSIC
Answer:- D. ULSIC 
Description:- वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर में (ULSIC-Ultra Large Scale Integration Chip) का प्रयोग किया जाता है,जिस पर करोड़ो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाए जा सकते है।
Q12. संसार का प्रथम प्रोग्रामर माना जाता है- 
A. चार्ल्स बैबेज
B. एप्पल कंपनी
C. लेडी एडा आगस्टा
D. आई बी एम कंपनी
Answer:- C. लेडी एडा आगस्टा 
Description:- चार्ल्स बैबेज की शिष्या लेडी एडा आगस्टा ने एनालिटिकल इंजन में प्रथम प्रोग्राम डाला । अतः इन्हें संसार का प्रथम प्रोग्रामर कहा जाता है।
Q13. अगली पीढ़ी के कंप्यूटर में प्रयोग किया जाएगा- 
A. BI
B. AI
C. CI
D. DI
Answer:- B. AI 
Description:- वर्तमान में AI अर्थात् Artificial Intelligence का विकास किया जा रहा है जिससे कंप्यूटर के स्वयं के निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा।
Q14. द्विआधारी पध्दति (Binary System) का प्रयोग करने वाले कंप्यूटर को कहते है- 
A. एनालॉग कंप्यूटर
B. डिजिटल कंप्यूटर
C. हाइब्रिड कंप्यूटर
D. इनमे से कोई नही
Answer:- B. डिजिटल कंप्यूटर 
Description:- इलेक्ट्रानिक संकेतों पर चलने वाले कंप्यूटर द्विआधारी पध्दति (0 और 1) का प्रयोग करते है जिन्हें डिजिटल कंप्यूटर कहा जाता है।
Q15. विशेष रूप से डिजाइन किए गए कंप्यूटर चिप, जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते है , कहलाते है? 
A. सर्वर
B. चिप
C. रोबोट कंप्यूटर
D. एम्बेडेड कंप्यूटर
Answer:- D. एम्बेडेड कंप्यूटर         आप लोग मेरे ब्लॉग पर कोई भी जानकरी पढ़ सकते हैभारत के प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखे

शनिवार, 24 नवंबर 2018

भूतो को कैसे बुलाये ( नई ट्रिक )

             भूतो को  कैसे बुलाये ( नई ट्रिक )
बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि भूत और आत्मा का कोई अस्तित्व नहीं होता। क्या आप भी ऐसा मानते हैं? यदि नहीं तो भूत और आत्माओं को बुलाने के कुछ मज़ेदार तरीके हैं। हालाँकि यह खतरनाक भी हो सकता है परन्तु इसे देखना भी अत्यंत रोमांचक हो सकता है।
वे लोग जो यह जानना चाहते हैं कि आत्मा या भूत को कैसे बुलाया जाता है उनके लिए यहाँ कुछ अजीब तरीके बताए गए हैं जिसके द्वारा आप दूसरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
भूतों को ढूँढने वाले अक्सर कुइजा बोर्ड या मिरर कॉलिंग का विकल्प चुनते हैं जो प्राचीन काल से ही स्वयं की सहायता के लिए आत्माओं को बुलाने का तरीका रहा है। उन्हें ध्यान में रखते हुए अन्य कई तरीकों से मित्र भूत को बुलाया जा सकता है। आत्माओं को बुलाने के कुछ विचित्र तरीके बताए गए हैं।
भूत को बुलाने के लिए टेबल टर्निंग का तरीका पुराने तरीकों में से एक है। आपके पास दोस्तों की एक टीम होनी चाहिए। टेबल के चारों ओर बैठें। अपनी हथेलियों को टेबल पर रखें। उस व्यक्ति के बारे में सोचें जिसे आप देखना चाहते हैं और आप देखेंगे कि थोड़े समय में ही टेबल में कंपन होने लगेगा। इस तरीके में ऐसा स्थान चुनिए जो शांत हो तथा जहाँ शोरगुल न हो।
भूत को बुलाने का दूसरा तरीका है कि भुतहा घर में जाएँ। भुतहा घर के अंदर जाने के लिए आप में हिम्मत होना बहुत आवश्यक है और इस बात की आशा रखना आवश्यक है कि आपको अवश्य ही कुछ दिखाई देगा। आत्मा से मिलने के लिए पहले उन्हें आप तक पहुँचने दें। यदि आपको ऐसा महसूस होता है कि आपके शरीर को कुछ स्पर्श कर रहा है या या आपको कोई प्रकाश दिखता है या कोई आवाज़ सुनाई देती है तो उस पर ध्यान केंदित करने की कोशिश करें। हो सकता है कि आप भूत तक पहुँच जाएँ।
Spooky Ways To Call Ghosts & Spirits
तों को बुलाने का तीसरा तरीका यह है कि दर्पण में देखा जाएँ। सुबह 3 बजे उठें, हाथ में एक मोमबत्ती पकड़ें तथा मिरर में घूरें। ऐसा करते समय आपको तीन बार बोलना है – ब्लड मेरी, ब्लड मेरी ब्लड मेरी। कुछ ही समय में आप मेरी का भूत देखेंगे। भूत बुलाने के इस तरीके में कुछ संकेत आते हैं जैसे लाईट बंद हो जाती हैं तथा मोमबत्ती बुझ जाती है।
post by : VIKAS SAINI (विकास सैनी श्रीमाली )

गुरुवार, 15 नवंबर 2018

Mobile से पैसे कैसे कमाये ? Mobile से पैसे कमाने वाली 10 Best Apps

Mobile से पैसे कैसे कमाये ? Mobile से पैसे कमाने वाली 10 Best Apps

क्या आप जानते है कि Mobile से पैसे कैसे कमाये जाते है ? और Mobile से पैसे कमाने वाली 10 Best Apps कोन-कोनसी है जिनसे आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से पैसे कमा सकते है अगर नही तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
वेसे तो Mobile से पैसे कमाने के कई तरीके मोजूद है लेकिन जो तरीके safe है वो बहुत ही कम है आप Mobile Apps Se Paise तो कमा सकते है इसमें कोई शक नही है.
Mobile से पैसे कैसे कमाये ? Mobile से पैसे कमाने वाली 20 Best Apps

लेकिन 100 में से 90 Apps जो Playstore पर मोजूद है वो fake Apps है ये अपना काम तो पूरा करा लेती है लेकिन जब payment देना का time आता है तो ये Apps धोखा दे देती है.

पैसे कमाने वाली Apps हमे पैसे क्यो और कैसे देती है ?

ये एक ऐसा सवाल है जो आपके दिमाग मे ज़रूर आया होगा कि Mobile से पैसे तो कमाये जा सकते है लेकिन ये Paise Kamane वाली Apps आपको पैसे क्यो देती है और पैसे कैसे देती है.
असल मे पैसे कमाने वाली Apps भी 2 प्रकार की होती है एक तो वो होती है जो अपनी App को popular करवाना और हर मोबाइल में install करवाना चाहती है.
इसीलिए वो अपना refer and earn system शुरू करती है जिसमे आपको उनकी apps को दूसरों से install करवाना होता है और बदले में आपको वो कुछ पैसे देती है.दूसरे प्रकार की Apps वो होती है जो खुद पैसे कमाने चाहती है. इन Apps के owner अपनी App के ऊपर adsense के ads लगा देते है.
और आपसे उन ads के ऊपर click करने के कहते है जिससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है और बदले में आपको भी कुछ पैसे दे देती है.अब रही बात की ये Apps पैसे कैसे देती है तो उसका कोई एक fix तरीका नही है कुछ Apps ऐसी होती है जो Recharge,Paytm Money, Coupon,PayPal के through पैसे देती है और कुछ Apps direct बैंक account में पैसे देती है.

Mobile से पैसे कैसे कमाये ? Mobile से पैसे कमाने वाली 10 Best Apps :

पैसे कमाने वाली Apps वैसे तो आपको हज़ारो की तादाद में मिल जायेगी लेकिन उनमें से सिर्फ कुछ % Apps ही ऐसी है जो trusted apps है और उन Apps से पैसे भी कमाये जा सकते है.
आज मैं आपके लिए ऐसी ही 20 Apps ढूंढकर लाया हूं जिनका इस्तेमाल करके Mobile से पैसे कमाये जा सकते है.

1.NewsDog :

NewsDog App मेरी इस time की सबसे favorite App है जिससे मैंने सबसे ज़्यादा पैसे कमाये है और इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति NewsDog App का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कमा सकता है.
NewsDog App से पैसे कमाने के लिये आपको इसमे दिए गये कुछ offers को पूरा करना होगा इसके साथ ही इसमे आपको कुछ special challenge भी दिए जायगे.इस App से आप daily check in करके पैसे कमा सकते है और इसमें आप refer and earn program से भी पैसे कमा सकते है.
बस आपको इस App को share करना है और अगर कोई भी व्यक्ति आपके भेजे गए लिंक से इस App को install कर लेता है तो आपको Rs.20-30 मिल जाते है इस तरीके से आप और भी पैसे कमा सकते है.

2.Cashboss :

Cashboss भी काफी अच्छी App है पैसे कमाने के लिए इस App में आपको कुछ offers दिए जाते है जैसे कि Apps को install करना जब आप इसमे दी गयी Apps को install करेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे.
और इसमे भी आपको refer pragram मिल जाता है जिसके अंतर्गत आपको अपने दोस्तों को इस app को share करना है और अगर 1 भी व्यक्ति आपके ज़रये इस app को install करके 1 offer पूरा कर लेता है तो आपको Rs.15मिलते है और साथ ही आपके दोस्त को भी Rs15 मिलते है.
जब आपके Rs30 हो जाते है तो आप इन पैसो को अपने Paytm Account में भेज सकते है या फिर अपना मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है.

Cashboss Download

3.TaskBusks:

TaskBusks App में भी आपको ऑफर्स complete करने के लिये दिए जाते है जैसे कि Apps को install करना,गेम खेलना,आदि जिसके बदले में आपको पैसे मिलते है और साथ ही इस app में आपको 3G,4G data मुफ्त में मिलता है .
इस app में रेफेर करने के आपको Rs25 मिलते है जिन्हें आप अपने paytm account में भेज सकते है या फीर रिचार्ज कर सकते है.
  • TaskBusks Download

4.Whaff :

Whaff App में भी आपको तरीके से पैसे कमाना का मौका मिलता है ये एक इंटरनेशनल App है जो आपको डॉलर में पैसे देती है. Whaff App को install करते ही आपको 0.300$ तो बोनस ही मिल जाता है.
इस App में पैसे कमाने के लिये आपको कुछ survey करने होते है App install करनी होती है और गेम खेलकर भी आप इसमे अच्छे पैसे कमा सकते है.दूसरी पैसे कमाने वाली Apps की तरह इसमे भी आपको refer and earn प्रोग्राम मिल जाता है जिससे आप ज़्यादा पैसे कमा सकते है. पैसे कमाने के बाद आप उनसे अमेज़न,फ्लिपलर्ट, प्लेस्टोर का gift card ले सकते है या फिर अपने पैसो को आप paypal account में भी भेज सकते है.

5.Reward App :

Reward App में आपको daily और weakly offer मिलते है जिसके बदले में आपको points मिलते है जो पैसो में convert होते रहते है.
जब आप अपना एक दिन का ऑफर पूरा कर लेते है तो अब आपको दूसरा ऑफर अगले दिन ही मिलता है इस App में भी आपको refer करने के पैसे मिलते है.
Reward App में levels के रूप मे भी कमाई होती है और साथ ही आपके द्वारा इस App में जुड़े गये लोग जब अपना level पूरा करते जायगे तो उसका कुछ commission आपको भी मिलेगा.
  • DOWNLOAD REWARD APP

6.Earn Talktime :

इस app में आप काफी तरीको से पैसे कमा सकते है जैसे कि आप अपनी इंटरनेट सर्फ़िंग से ही पैसे कमा सकते है मतलब की आप जितने MB खर्च करेंगे तो उतने पैसे मिलेंगे.
इस app में आपको invite करने के 50 से 100 रुपये तक मिल जाते है बस आपको ज़्यादा लोगो को इस app में जोड़ना होगा.
Earn Talktime app के पैसे आप अपने paytm account में भेज सकते है या फिर उन पैसो का mobile, DTH ,रिचार्ज कर सकते है.

7.mCent Browser :

mCent एक ऐसा browser है जो points के रूप में पैसे देता है इसमें आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते है जैसे कि इस app को install करते ही आपको बोनस points मिल जाते है.
इसमे आपको daily सिर्फ app को open करने के ही extra points मिल जाते है और अगर आप इस app को refer करते है तो आपको और ज़्यादा points मिल जाते है.
अपने सभी points को आप बाद मे पैसो में convert करके रिचार्ज कर सकते है.

8.GrabPoints :

GrabPoints App में आप survey करके,App Install ,videos देखकर,और कुछ offers को पूरा करके पैसे कमा सकते है.
App को install करते ही आपको points मिलना शुरू हो जाते है और अपनी profile complete करते ही कुछ extra points और मिल जाते है.App को share करने पर आप और ज़्यादा points collect कर लेते है जिन्हें बाद में आप अपने paypal account,फ्लिपकार्ट गिफ्टकार्ड, में transfer कर सकते है.

9.Pocket Money :

Pocket Money भी काफी अच्छी App है mobile से पैसे कमाने के लिये इसमे आप कुछ Apps को install करके बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है .
Pocket Money app आपको गेम खेलकर पैसे कमाने का मौका भी देती है इसके साथ ही कुछ videos देखकर भी आप इससे पैसे कमा सकते है.
Refer करने के ये आपको Rs.5 देती है लेकिन इसके लिये आप जिसे refer कर रहे है और 1 offer को complete करना होगा तभी आप दोनों को पैसे मिलेंगे.
  • DOWNLOAD

  • Use Refer Code — 6L917I ( Get Rs.5 Bonus)

    10. Google Tez App:

    इस Tez App को google ने digital transaction को बढ़ावा देने के लिये बनाया है इस App में आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते है .
    Tez App को रेफेर करने के आपको Rs.51 मिलते है लेकिन इसके लिये अपने जिसे ये app भेजी है उसे अपना 1st transaction करना होगा फिर चाहे वो किसी को Rs.1 ही क्यो न भेजे.
    Tez App के ऊपर मेने अलग से एक article लिखा है आप इसे ज़रूर पड़े –
    वैसे तो मोबाइल से पैसे कमाने की और भी बहुत सी App मोजूद है लेकिन यहाँ पर मैने आपको 10 भरोसेमंद Apps ही बताई है जो Safe है और जिनसे आप Mobile से पैसे आसानी से कमा सकते है.
    दोस्तो आज मेने आपको बताया कि Mobile से पैसे कैसे कमाये जाते है ? और Mobile से पैसे कमाने वाली 10 Best Apps कोन कोन सी है.
    मुझे उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा लेकिन अगर आपको किसी भी पैसे कमाने वाली App में परेशानी आती है तो आप नीचे comment box में comment करके पूछ सकते है .
  • विकास सैनी श्रीमाली 

इसे भी पढ़े !